डटसन इंडिया ने सरकार के नए नियमों को देखते हुए रेडी-गो हैचबैक को नए सेफ्टी फीचर्स से अपडेट कर दिया है। अब इसके 0.8 लीटर वाले बेस डी-वैरिएंट की कीमत 2.79 लाख रुपए और टॉप एस एएमटी वैरिएंट की कीमत 4.37 लाख रुपए हो गई है।
मिलेगी दो साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की वारंटी
नए स्टैंडर्ड सेफ्टी के तौर पर इसमें ड्राइवर साइड एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड वार्निंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे। एबीएस और ईबीडी सिस्टम इसमें पहले से ही थे।
रेडी-गो दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। दोनों ही तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन है। पहला 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 800 सीसी का इंजन 54 पीएस का पावर और 72 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें 22.7 kmpl का माइलेज मिलता है।
दूसरा इंजन 1000 सीसी का है जिसमें 68 पीएस का पावर और 91 एनएम का टॉर्क मिलता है, यह 22.5 kmpl का माइलेज देती है। इसमें एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा।
800 सीसी का इंजन चार वैरिएंट डी, ए, टी और एस उपलब्ध है जबकि 1000 सीसी और एएमटी में सिर्फ एस वैरिएंट मिलता है। कार में पांच कलर रूबी रेड, लाइन ग्रीन, व्हाइट, ग्रे और सिल्वर में उपलब्ध है।
कंपनी इसके साथ दो साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी। इसे पांच साल या अनलिमिटेड माइलेज में भी बढ़ाया जा सकता है।