डुकाटी इंडिया ने भारत में अपनी नई बाइक मल्टीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो लॉन्च की है। ग्राहक इसे दो कलर रेड और सेंड में खरीद पाएंगे। रेड कलर वैरिएंट की कीमत 19.99 लाख और सेंड कलर वैरिएंट की कीमत 20.23 लाख रुपए है। ये बाइक कंपनी की एडवेंचर टूरिंग मोटरसाइकिल मल्टीस्ट्रेडा 1260 का ऑफ-रोड वर्जन है।
इंजन का पावर और दूसरी फीचर्स

बाइक में 1262cc, ट्विन-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है। जो 156bhp का पावर और 128Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन स्लिपर क्लच के माध्यम से 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक के फ्रंट में ट्विन 320mm और रियर में 265mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये 6-एक्सिस बॉश IMU (इनर्टिअल मेजरमेंट यूनिट) से लैस है, जो बॉश ABS कॉर्नरिंग को कंट्रोल करता है। राइडिंग के लिए इसमें क्रूज कंट्रोल भी दिया है।

इसमें डुकाटी कॉर्नरिंग लाइट्स, डुकाटी वीली कंट्रोल, 8 सेटिंग्स के साथ ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीकल होल्ड कंट्रोल और सेमी-ऐक्टिव डुकाटी स्काईहुक सस्पेंशन दिया है। इसमें ट्विन एलईडी हेडलाइट्स, विंडस्कीन और डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम के साथ 5-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें स्टेप्ड सीट और सिंगल साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट है। इसके फ्रंट में 19-इंच और रियर में 17-इंच के व्हील दिए हैं।