रॉयल एनफील्ड अफोर्डेबल बुलेट 350 और 350 ES को लॉन्च किया है। बुलेट 350 की कीमत 1.12 लाख और बुलेट 350 ES की कीमत 1.27 लाख रुपए है। ये स्टैंडर्ड मॉडल से 9 हजार रुपए सस्ती है। स्टैंडर्ड बुलेट 350 की कीमत 1.21 लाख और स्टैंडर्ड बुलेट 350 ES की कीमत 1.36 लाख रुपए है। नई बुलेट 350 को तीन कलर सिल्वर, सफायर ब्लू और ऑनिक्स ब्लैक में खरीद पाएंगे। वहीं, बुलेट 350 ES को जेट ब्लैक, रीगल रेड और रॉयल ब्लू कलर में मिलेगी।
नए और पुराने मॉडल में अंतर

कंपनी ने नए मॉडल में कुछ कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं, जैसे नई बुलेट पर क्रोम की जगह ब्लैक फिनिश दिया गया है, जबकि पुराने मॉडल में क्रोम का इस्तेमाल किया गया था।
नए मॉडल में इंजन को सिल्वर फिनिश दी गई है। बुलेट के फ्यूल टैंक पर कंपनी का नोर्मल लोगो दिखेगा। हालांकि, 350 ES के लोगो में चेंजेस नहीं किए गए हैं।
बुलेट के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसमें 346cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 19.8hp का पावर और 28Nm टॉर्क जनरेट करता है।