सुपर बाइक बनाने वाली अमेरिकन कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने सोमवार को नई एफटीआर 1200 एस और 1200 एस रेस रेप्लिका मॉडल को भारतीय बाजार में लांच किया। कंपनी के पहले मॉडल की शोरूम में कीमत 15.99 लाख रुपए और दूसरे मॉडल की कीमत 17.99 लाख रुपए से शुरू हो रही है। इंडियन मोटरसाइकल की डीलरशिप पर 2 लाख रुपए देकर बाइक बुक की जा सकती हैं। एफटीआर 1200 एस और 1200 एस रेस रेप्लिका लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस हैं। दोनों बाइक्स में राउंड हैडलैम्प, एलईडी लाइट्स, डबल बैरल एग्जॉस्ट और ज्यादातर जगहों पर ब्लैक फिनिश इनके लुक को अग्रेसिव बनाते हैं।
अमेरिकन कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने पेश की दो नई सुपर बाइक्स, कीमत 15.99 लाख से शुरू