5 लाख रुपए से कम कीमत में लॉन्च हुई रेनो ट्राइबर, मिलेगा 1000cc का इंजन और 72 हॉर्स पावर की ताकत

रेनो ने भारतीय बाजार में अपनी 5 लाख से कम कीमत की लेटेस्ट 7-सीटर एमपीवी रेनो ट्राइबर को लॉन्च कर दिया है। चार वैरिएंट में लॉन्च हुई ट्राइबर की शुरूआती 4.95 लाख रुपए है जबकि इसके टॉप-एंड वैरिएंट की कीमत 6.49 लाख रुपए है। कार सिर्फ सिंगल इंजन-गियरबॉक्स में मिलेगी।


वैरिएंट वाइस कीमत





















रेनो ट्राइबर RXE4.95 लाख रुपए
रेनो ट्राइबर RXL5.49 लाख रुपए
रेनो ट्राइबर RXT5.99 लाख रुपए
रेनो ट्राइबर RXZ6.49 लाख रुपए




  • क्विड से मिलता-जुलता डिजाइन



     



    कॉम्पैक्ट लुक वाली ट्राइबर का डिजाइन क्विड से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है। हालांकि, इसमें नए हेडलाइट्स, नया ग्रिल और नया बोनट दिया गया है। कंपनी ने इस अंदर से इस तरह डिजाइन किया है कि पैसेंजर्स को ज्यादा स्पेस मिल सके।



    और पढ़ें




  • ट्राइबर का इंटीरियर



     




    • ट्राइबर को डुअल-टोन इंटीरियर दिया है। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में 3.5-इंच एलसीडी स्क्रीन और 7.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये एंड्रॉयड और एपल कारप्ले सपोर्ट के साथ आता है।

    • इसमें ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ ड्राइविंग स्टाइल कोचिंग और ड्राइवर इकनॉमी रेटिंग जैसे इंटेलिजेंट फीचर्स भी दिए हैं। कार की आखिरी लाइन में डेडिकेटेड AC वेंट, आर्मरेस्ट और चार्जिंग सॉकेट भी मिलेंगे।

    • वहीं, दूसरी लाइन को आगे शिफ्ट करके बैक पैसेंजर्स के लिए स्पेस बढ़ाया जा सकता है। लास्ट रो की सीट्स को फोल्ड करके 625 लीटर तक बूट स्पेस बढ़ाया जा सकेगा।



    और पढ़ें




  • इंजन और सेफ्टी फीचर्स



     




    • ट्राइबर में क्विड की तरह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह 72 हार्स पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा।

    • इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर